- निःशुल्क निरंकारी कोविड आईसोलशन सेंटर का उदघाटन
वर्धा /सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से वर्धा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर निःशुल्क निरंकारी कोविड आईसोलशन सेंटर का उदघाटन डॉ विनोद अदलखिया जी, नेत्र चिकित्सक ने किया।
ये केंद्र जिल्हा परिषद - बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, सिंधी पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होगा। इस अवसर पर श्री विपिन पालीवाल, (मुख्य अधिकारी, जिल्हा परिषद), श्री अतुल तराले जी (नगराध्यक्ष),श्री कृष्ण कुमार थदानी जी (मुखी, वर्धा), श्री जयप्रकाश शर्मा जी, सत्यब्रत पटनायक जी (संत निरंकारी मिशन, नागपुर) प्रमुखता से उपस्थित थे।
सभी को यहां सूंदर स्वास्थ्य लाभ हो यही अरदास प्रार्थना है।