Wardha/वर्धा/केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से प्राप्त 15 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर समीरभाऊ कुणावार के हातो भेट दिए गए, कोरोना के रुग्ण दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है और उसके साथ रोगिओ कि संख्या भी बड़े पैमाने पर बढ़ी है। विधायक समीरभाऊ कुणावार ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के तलाश में थे, महाराष्ट्र में कही भी ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध नहीं है। देश में कही कंपनीओ में इसको खोजा लेकिन किसी भी जगह पर ये उपलब्ध नहीं थे, ज्यादा पैसे देने के बाद भी नहीं मिल रही थी उसकी सख्त जरूरत थी। आज 15 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खास प्रयासों से मिले है
हिंगणघाट उप विभागीय हॉस्पिटल को आज 15 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर दिए गए है, इस लिए यहां 15 अतिरिक्त बेड फिर से शुरू किए जा सकते है। जरुरत के मामलो में लोगों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है, इसका उद्देश्य हॉस्पिटलो में अच्छा उपचार प्रदान करना होता है। हॉस्पिटल में नियमित रूप से दवाई, इंजेक्शन स्टॉक, और नियमित रेमडिसिवर भी यहां उपलब्ध हो रहा है, उपचार भी उपलब्ध किया जा रहा है।
डॉ. चाचनकार नोडल अधिकारी, डॉ. सौ.परांचे म्याडम, हिंगनघाट के तहसीलदार श्रीराम मौधड़ा और उपजिल्हा रुग्नलय के सभी टीम ने समीरभाऊ कुणावार का आभार वैक्त किया।