- ग्रामपंचायत प्रशासन से कोरोना पेशेंट ने जंतुनाशक फवारा की मांग
- भारसवाडा गांव के शाखा प्रमुख फिर से भड़के
भारसवाडा के प्रहार जनशक्ति पक्ष शाखा प्रमुख समिर शेख और बाकी कार्यकर्ताओंने प्रहार जिल्हा प्रमुख मा.विकासभाऊ दांडगे और आष्टी तालुका प्रमुख प्रितम कातकीडे इनके मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत भारसवाडा का जायदा लिया इस वक्त ग्रामपंचायत का मनमानी कारभार सामने आया। शाखा प्रमुख समिर शेख इन्होंने जब ग्रामपंचायत प्रशासन से कोरोना की इस गंभीर स्थिति में उनसे जंतुनाशक दवाई की उपबल्धता पर सवाल किये तब उनके पास कोई जवाब नही था। ग्रामपंचायत प्रशासन किस तरहा लापरवाही कर रही है यह दिख रहा है। कोरोना की स्थिति देखते हुये ग्रामपंचायत भारसवाडा को समिर शेख की ओर से निवेदन दिया गया जिसमें भारसवाडा में हो रहे मनमानी कारभार को रोकने का इशारा दिया गया ,भारसवाडा गाव की गांवबंदी की मांग की गयी। यह निवेदन देते समय गांव के सभी युवा ,ग्रा. सदस्य विजय नांदने, ग्रा.सदस्य अर्चना काकड़े और लता माहुरे ,उपशाखा प्रमुख प्रशिक कोचे, प्रहार के सभी कार्यकर्ते आदि मौजूद थे।