- आग मे ट्रेझरी और रेकॉर्ड रूम जल कर खाक।
- रात २ बजे के करिब आग लगने पर पोलीस कार्यालय मे तैनात राहुल देशमुख को आग की लपटे दिखी।
वर्धा/आर्वी तहसील ऑफिस परिसर मे सुबह के तकरिबन २ बजे के आस पास आग लगी। आग मे ट्रेझरी कार्यालय और रेकॉर्ड रूम जल के खाक हुई। संजय गांधी निराधार योजना के कुछ रेकॉर्ड बचायें गये। रात २ बजे के करिब आग लगणे पर पोलीस कार्यालय मे तैनात राहुल देशमुख को आगकी लपटे दिखी पास जाते ही आग लगने का अहसाह हुआ।
उन्होने अपने साथीयो समेत आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे तब तक मौके पर नगर पालिका अग्निशामक गाडी ने आग बुझाणे की कोशीष की पर आग की लपटे ज्यादा होणे की कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो राहा था, उसके बाद तुरंत ही आष्टी और पुलगाव से अग्निशामक दल की गाडीया बुलाई गई। २-३ घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
मौके पर उपविभागीय पोलीस अधिकारी सुनिल साळुंखे, तहसीलदार विद्यासागर चव्हाण, ठाणेदार संजय गायकवाड, नगरअध्यक्ष प्रशांतजी सव्वालाखे मौजुद थे।