- 8 मई की सुबह 7 बजे से 13 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा सख्त लॉकडाउन
- कोरोना के बढ़ते मामलों पर लिया गया निर्णय, जानिए क्या रहेगा शुरू और बंद?
वर्धा जिल्हा, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को और कोरोना के विशाल रूप को देखते हुए सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है | लॉकडाउन 8 मई कि सुबह 7 बजे से 13 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा ।
कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गए है, अतिआवश्यक सेवा को ध्यान में रख के बाँकी दुकान बंद रहें रहेंगी।
कोरोना को ध्यान में रखके हुए इन सभी चीजों पर लगाई गयी बंदी ।
1.किराना दुकान, सब्जी-बाजार,फल, दुध डेरी रहेंगे बंद
2.अतिआवश्यक और वैधकीय कारणों के बगैर बाहर जाने से बंदी
3.बेकरी, मिठाई, खाद्यपधार्थो की सभी दुकाने बंद रहेगी
4.ग्राहकों को दुकानों में जाने की बंदी
5.शादी सभागृह, पेट्रोल पंप रहेंगे बंद
6.शासकीय और अशासकीय, खासगी कार्यालय रहेंगे बंद
7.सब्जी बाजार, क्रीड़ागन रहेंगे बंद
8.ब्लाक, पतसंस्था, पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए रहेंगे बंद
9.वर्धा जिल्हे की सीमाएं रहेगी बंद
कोरोना को ध्यान में रखके हुए इन सभी चीजों की सेवाएं रखी गयी शुरू
1.मेडिकल, दवाखाना, पशुचिकित्सा, वैधकीय सेवा रहेगी शुरू
2.मालवाहतुक, रुग्ण वाहतुक सेवा रहेंगे शुरू
3.शिवभोजन थाली, हॉटेल के लिए घरपोच पार्सल रहेंगे शुरू
4.घरपोच सेवा देने वालों को पहचान पत्र जरुरी
5.सुबह 7 बजे से 11 बजे तक घरपोच सेवाएं रहेगी शुरू