- वैद्यकीय जनजागृति मंच की नई पहल।
- डॉक्टर कर रहे है फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन मार्गदर्शन।
वर्धा/वर्धा के वैद्यकीय जनजागृति मंच कोरोना किस गंभीर स्थिति को देखते हुये एक साल से वर्धा जिला के सभी नागरिकों के लिये रात दिन मेहनत कर रहा है। वैद्यकीय जनजागृति मंच के सभी सदस्य हॉस्पिटल में मरीजों की सहायता कर ही रहे है लेकिन घर से गृहविलिगीकरन हो रहे लोगों से फेसबुक और कॉल से उनकी सहायता कर रहे है।
वैद्यकीय जनजागृति मंच के डॉ.सचिन पावड़े ने बताया कि हम अपने सभी वर्धा के नागरिकों के लिये हमेशा सहायता करने के लिए तैयार है हम चाहते है कि हमारा वर्धा जिला कोरोना मुक्त हो । डॉ सचिन पावड़े ने सभी नागरिकों से विनंती की वह घर पर रहे और सुरक्षित रहे।
वर्धा के सभी नागरिकों ने वैद्यकीय जनजागृति मंच का इस नई पहल का स्वागत किया है और धन्यवाद व्यक्त किया है।