- 18 मई से 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- विधायक समीर भाऊ कुणावर लॉकडाउन के रहते जनता को सहयोग देने का आव्हान किया
वर्धा/जिले में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है सभी आवश्यक और जीवना आवश्यक या होम डिलीवरी देना उसी प्रकार दुकानदारों अपने ठहरे हुए दिन पर ही होम डिलीवरी देना इसके रहते विधायक समीर कुनावर ने जनता से सहयोग की अपील की है|
वर्धा जिला अधिकारी प्रेरणा देशप्रताप ने जिले में अगले 1 तारीख तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है| इस लॉकडाउन मैं जनता को थोड़ी सहूलियत देते हुए सभी आवश्यक और जीवना आवश्यक वस्तु सभी दुकानदारों को होम डिलीवरी के आदेश दिए गए हैं|उस प्रकार हिंगणघाट तालुका और शहर में भी इसका अमल होने वाला है | इसके रहते विधायक समीर भाऊ कुणावर लॉकडाउन के रहते जनता को सहयोग देने का आव्हान किया |
समीर भाऊ कुणावार ने कहाँ कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन हुआ है, साथ ही वर्धा जिले में भी लॉकडाउन तथा संचार बंदी 18 तारीख तक लागू की गई थी | माननीय जिलाधिकारी ने 1 तारीख तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है |
समीर भाऊ कुणावार ने कहाँ कि हिंगनघाट की बढ़ती रुग्नसंख्या 241 पॉजिटिव कोरोना बाधीतों कि संख्या, कोरोना बाधितो का दर 100 मे से 25 कोरोना पॉजिटिव आ रहे है, कोरोना बाधितो कि संख्या मे कमी नही दिखाई दे रही है | इसी लिए विधायक समीर भाऊ कुणावर ने लॉकडाउन के रहते जनता को सहयोग देने का आव्हान किया है |