×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Saturday, Jan 18, 2025,

Rashtra Ke Ratna / Social Thinker / India / Madhya Pradesh / Jabalpur
अमर बलिदानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई

By  AgcnneduNews...
Tue/Jun 18, 2024, 11:48 AM - IST   0    0
  • 19 नवंबर 1828 को वाराणसी के मराठी ब्राह्मण परिवार में रानी लक्ष्मीबाई का जन्म हुआ था।
  • 1842 में 14 वर्ष की आयु में लक्ष्मीबाई का विवाह झाँसी के महाराजा राजा गंगाधर राव नेवालकर से हुआ।
  • 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों के खिलाफ़ लड़ते हुए लक्ष्मीबाई शहीद हुई।
Jabalpur/

जबलपुर/"स्व के लिए पूर्णाहुति : वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई" "या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण.. मातृरुपेण संस्थिता.. मणिकर्णिका रुपेण संस्थिता..महारानी लक्ष्मीबाई रुपेण संस्थिता.. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:। ऋग्वेद के देवी सूक्त में मां आदिशक्ति स्वयं कहती हैं, "अहं राष्ट्री संगमनी वसूनां,अहं रूद्राय धनुरा तनोमि "… अर्थात मैं ही राष्ट्र को बांधने और ऐश्वर्य देने वाली शक्ति हूँ, और मैं ही रुद्र के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाती हूं। हमारे तत्वदर्शी ऋषि मनीषा का उपरोक्त प्रतिपादन वस्तुत: स्त्री शक्ति की अपरिमितता का द्योतक है।

19 नवंबर 1828 को वाराणसी के मराठी ब्राह्मण परिवार में रानी लक्ष्मीबाई का जन्म हुआ था। 1842 में 14 वर्ष की आयु में लक्ष्मीबाई का विवाह झाँसी के महाराजा राजा गंगाधर राव नेवालकर से हुआ। 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों के खिलाफ़ लड़ते हुए लक्ष्मीबाई शहीद हुई।

बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन है। वीरांगना लक्ष्मीबाई की वीर गाथा का जब भी स्मरण करता हूँ तो जाने क्यों उनमें गोंडवाने की महान् वीरांगना रानी दुर्गावती का अक्स दिखता है..वही देवीय स्वरुप +वही तीखे नैन-नक्श +वही तेज +वही स्वाभिमान +वही कर्तव्य बोध +वही मातृ बोध +वही राष्ट्र के लिए आत्मोत्सर्ग की ललक- "मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी" और संस्कारधानी में इनका अक्स वीरांगना श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान में दिखता है.. ऐंसा लगता है कि मणिकर्णिका अपनी गाथा लिखने और स्वतंत्रता संग्राम में पुनः अपनी भागीदारी के सुभद्रा जी के रुप में अवतरित होती हैं. और लिखती हैं "खूब लड़ी मरदानी, वो तो झाँसी वाली रानी थी" रानी लक्ष्मीबाई की वीरता से प्रभावित होकर और लड़ाई के मैदान में रानी से कई बार हारकर भाग चुके अंग्रेज जनरल ह्यूरोज ने कहा था कि- '' यहां वह औरत सोई है जो विद्रोहियों में एकमात्र मर्द थी। ''पुनः वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन है। 

डॉ.आनंद सिंह राणा,

इतिहास संकलन समिति महाकोशल प्रांत 

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok