- नमो नारायण जनसंपर्क समूह द्वारा जनसंपर्क विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन 8 जून को किया गया।
- जनसंपर्क के विषय से जुडी कई बातों को कार्यशाला के माध्यम से जुड़े लोगो को बताई गई।
वर्धा/नमो नारायण जनसंपर्क समूह द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन 8 जून को किया गया। जिसकी अध्यक्षता नमो नारायण जनसंपर्क समूह के संस्थापक रजत बत्रा द्वारा की गई। इस कार्यशाला में अतिथि गण के रूप में डॉ राजेश लेहकपुरे,पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया,वर्धा अध्यक्ष, अमन आकाश,सहायक निर्देशक-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिहार, डॉ अनवर अहमद सिद्दीकी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा तथा सुमन श्रुति, पत्रकार लोकमत टाइम्स ने अपने शब्दों से इस कार्यशाला को संपन्न बनाया तथा जनसंपर्क के विषय से जुडी कई बातों को कार्यशाला के माध्यम से जुड़े लोगो को बताई। कार्यशाला में पुरे भारत भर सें ऑनलाइन माध्यम सें 30 प्रतिभागी सहभागी हुए थे। कार्यक्रम का संचालन गोरक्ष पोफली द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी के रूप में अभिषेक द्विवेदी, ओमप्रकाश बौद्ध, विष्णु कुमार, राम बेनीवाल, संदीप शुक्ला, अंकित पांडे आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।