Wardha/वर्धा, हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में एक प्रोफेसर के आपत्तिजनक ऑडियों क्लिप पर हंगामा मचा हुआ है। विश्वविद्यालय में हर तरफ इसी की चर्चा करते छात्र और शिक्षक देखे जा सकते है। इस आपत्तिजनक एवं अश्लील ऑडियों क्लिप में किसी महिला को नौकरी दिलाने की बात कही जा रही है। इस तरह की भी खबरें विभिन्न मीडिया में प्रकाशित हो रही है कि यह बेहद आपत्तिजनक, अश्लील ऑडियों क्लिप जनसंचार विभाग के किसी प्रोफेसर का है।
हिंदी विश्वविद्यालय में इस प्रकरण को लेकर बस चारों तरफ चर्चा है लेकिन इस संबंध में कोई बोलने को तैयार नहीं है। agcnnnews टीम को नाम ना छापने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि वे सब जानते है कि यह आपत्तिजनक, अश्लील ऑडियों क्लिप किसका है। उनका यह भी कहना था कि उन प्रोफेसर पर पहले भी महिला संबंधी कई प्रकार के प्रकरण विश्वविद्यालय द्वारा जांच के अधीन हैं। उनका यह भी कहना था कि विश्वविद्यालय के कई विभागों में इस तरह के प्रकरण है जो पहले भी चर्चा में रहे है। आपत्तिजनक, अश्लील ऑडियों क्लिप कि इस घटना से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के परिवार वाले काफी चिंतित है। कुछ का कहना था कि वे अब अपनी बेटी को विश्वविद्यालय में नहीं भेजना चाह रहे है। कोई और विकल्प कि तलाश कर रहे है।
बतादें कि पहले के कुलपति रजनीश कुमार शुक्ल द्वारा इन प्रोफेसर के खिलाफ महिला संबंधी प्रकरणों पर जांच की जा रही थी। लेकिन उसके बाद के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. कारुण्यकरा ने अनेक जांच होने के वाबजुद इन प्रोफेसर को कई बड़े पद दिए गए। इस बात से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. कारुण्यकरा किस तरह के लोगों को बड़ावा दे रहे थे।
पिछले दिनों आपत्तिजनक, अश्लील ऑडियों क्लिप प्रकरण पर विरोध जताते हुए शिक्षक संघ ने समता भवन स्थित डॉ. बाबा साहब अंबेडकर पुतले से गांधी हिल तक कैंडल मार्च सत्याग्रह किया। इस प्रकरण को लेकर विभिन्न छात्र संगठन भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है कि संबन्धित पर तत्काल कार्यवाही हो।
विश्वविद्यालय में आए नए कुलपति से सभी को बड़ी आपेझाएं है कि वे इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करेंगे। इस आपत्तिजनक, अश्लील ऑडियों क्लिप में महिला की आवाज़ कुछ हद तक छिपी हुई है लेकिन उन प्रोफेसर की आवाज़ स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।