- प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करते विद्यार्थी अब अराजक हो रहे हैं।
- सुरक्षाधिकारी द्वारा नियंत्रण करने के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
वर्धा/विद्यार्थियों का आंदोलन अब आंदोलन के रास्ते से आपराधिक घटनाओं की ओर बढ़ रहा है।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का रूप अब जानलेवा हो गया है। ज्ञात हो विश्वविद्यालय में विधि विभाग की संबद्धता और मानदंड की पूर्ति लंबित थी। प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करते विद्यार्थी अब अराजक हो रहे हैं। मसलों पर चर्चा और समाधान हेतु देर रात तक जारी बैठक पर विद्यार्थियों ने धावा बोल दिया। इस दौरान उग्र विद्यार्थियों के समूह ने शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार अभद्र भाषा के साथ धक्का-मुक्की की। सुरक्षाधिकारी द्वारा नियंत्रण करने के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले में सुरक्षाधिकारी की गर्दन दबाते हुए आंदोलनकारी गाली-गलौज करते रहे।