- RDIF के अनुसार, उनकी वैक्सीन से कोई एलर्जी नहीं होती।
- एक डोज की कीमत 10 डॉलर से भी कम है।
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी वैक्सीन अगले हफ्ते उपलब्ध हो जाएगी। रूस में बनी Sputnik V की पहली खेप (डेढ़ लाख डोज) 1 मई को भारत पहुंच चुकी थी। दूसरी खेप भी आज या कल में पहुंच जाएगी। हालांकि कुछ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इसके ट्रायल डेटा पर सवाल खड़े किए है।
इस वैक्सीन की दो डोज में दो अलग-अलग तरह के वेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है जो ऐसी ही तकनीक वाले टीकों के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक इम्युनिटी प्रदान करती हैं। यह वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है और इंजेक्शन के जरिए लगाई जाती है।
एक डोज 0.5 ml की होती है और उनके बीच 21 दिनों का अंतर रखा जाता है।
देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेक की कोविशील्ड के अलावा अब रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन भी लगाई जाएगी। अगले सप्ताह से ये बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि ये वैक्सीन पहले से मौजूद दोनों वैक्सीन थोड़ी महंगी होगी। रूसी स्पुतनिक (Sputnik V) कोविड-19 वैक्सीन की एक डोज भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबारेटरीज ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज (CDL) से जरूरी मंजूरी मिल गई है।