- देश के हालात पर पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे अहम बैठक
- पीएम मोदी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला कर सकते हैं
दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार से पिछले कई दिनों से लॉकडाउन लगाने की मांग की जा रही है। पीएम मोदी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला कर सकते हैं। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रह सकते हैं।
देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई। बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2.74 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन की और दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2.74 लाख नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19.30 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।