- 28 अप्रैल से कोविन प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।
- 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर उड़ाई गई अफवाहों पर ध्यान न दें।
आज की कोविड परिस्तिथि को हम सभी लोग जानते है इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। यह स्तिथि ठीक करने के लिए सभी को टीकाकरण करना जरूरी है। 60 वर्ष के ऊपर के लोगो का टीकाकरण यह पहला चरण था दूसरा चरण 45 वर्ष के ऊपर के लोगो का था अब कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का अभियान एक मई से शुरू हो रहा है। इसमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके लिए कोविड प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु एप पर 28 अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी। इस आयु सीमा वाले लोग कोविड पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अभी तक 18 साल से अधिक उम्र वालों को रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर अफवाह चल रही थी कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। इस अफवाह पर विराम लगाते हुए MyGovIndia ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर उड़ाई गई अफवाहों पर ध्यान न दें, 24 अप्रैल से नहीं बल्कि 28 अप्रैल से कोविन प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।