Nagpur/वर्धा/महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा साक्षात्कार तत्काल प्रभाव से स्थगित किये गए हैं। बता दें कि, हिंदी विश्वविद्यालय में 05, 06 ,07 एवं 15 दिसंबर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा साक्षात्कार होना था जिसे हिंदी विश्वविद्यालय के सक्षम अधिकारी के अनुमोदनोपरांत 2 दिसंबर को जारी सूचना के अनुसार अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पीएचडी की परीक्षा सितंबर में हुई थी जिसके परिणाम आने के बाद होनहार छात्रों द्वारा अनुरोध किया गया था कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में काबिल छात्रों का चयन नहीं किया गया हैं बजाय इसके उन छात्रों का चयन किया गया हैं जो की पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण करने के काबिल नहीं हैं।
बताते चलें कि, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. लेल्ला कारूण्यकारा के कार्यकाल में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। अनेक होनहार छात्रों द्वारा अनुरोध किया गया थाl इसकी निष्पक्षता से जांच होl वर्तमान कुलपति ने छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया हैl