×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Friday, Nov 22, 2024,

Education / University / India / Maharashtra / Nagpur
प्रो. अनिल कुमार राय के कुलपति बनने पर शिक्षक संघ ने किया अभिनंदन

By  VANISHA RANA
Sun/Oct 01, 2023, 06:39 AM - IST   0    0
  • हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, ने प्रो. अनिल कुमार राय ‘अंकित ‘ का अभिनंदन किया।
  • अभिनंदन कार्यक्रम प्रो. अनिल कुमार राय के कुलपति पद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर, राजस्थान में नियुक्त होने पर किया गया।
Nagpur/

वर्धा, सितंबर,2023 महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, ने प्रो. अनिल कुमार राय ‘अंकित ‘ का अभिनंदन किया। यह 25 सितंबर को अभिनंदन कार्यक्रम प्रो. अनिल कुमार राय के कुलपति पद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर, राजस्थान में नियुक्त होने पर किया गया।  
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने  पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। 
श्री मिश्र ने विश्वविद्यालय की कुलपति खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्ति की हैं।
श्री मिश्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार राय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर का कुलपति पद पर नियुक्त किया  है। श्री मिश्र ने इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के माननीय अध्यक्ष डॉ. धरवेश कठेरिया ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक साथी, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रो. अवधेश शुक्ल, प्रो. फरहद मालिक, डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी, डॉ. मनोज राय आदि आचार्यों ने इस अभिनंदन कार्यक्रम में प्रमुखता से अपनी बातें रखीं। सभी आचार्यों के उद्बोधन का स्वर  शुभाशंसात्मक था। सभी ने आदरणीय राय के सौम्य व्यक्तित्व, शीलता, प्रशासनिक कुशलता तथा विश्वविद्यालय की प्रगति में उनके अनेकश: योगदानों को रेखांकित करते हुए कुलपति के रूप में उनकी भवितव्यता के प्रति सुवचन एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।
प्रयागराज केंद्र से शिक्षक संघ की माननीया उपाध्यक्ष ने भी प्रो. राय का हार्दिक अभिनंदन किया। उक्त केंद्र से प्रो. तंगलवाड, डॉ. अख्तर आलम एवं डॉ. मिथिलेश कुमार ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सर के प्रति अपनी सदेच्छाएं प्रकट।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक संघ के सह सचिव डॉ. संदीप जी वर्मा ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. कृष्ण चंद पांडेय ने किया।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok