हिंदू धर्म सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर की उपासना करने को कहता है और इसलिए इसका किसी धर्म से कोई झगड़ा नहीं है हिंदू धर्म अनेक युगों का विकास फल है। हिंदू लोगों की सभ्यता बहुत प्राचीन है और उसमें अहिंसा समाई हुई है हिंदू धर्म एक जीवित धर्म है। हिंदू धर्म जड़ बनने से साफ इंकार करता है।