- अब तक बहुत से बॉलीवुड और टेलीविजन सितारों का निधन हो चुका है।
नई दिल्ली / टेलीवीज़न जगत की जानी मानी सीनियर तरला जोशी का निधन हो गया है। रविवार सुबह तरला जोशी ने आखिरी सांस ली, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। तरला इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। तरला ने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे हिट शोज में काम किया था। इसके अलावा भी वो सीरियल्स में नज़र आई थीं। तरला जोशी को टीवी शो बंदिनी में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा सराहना मिली थी। तरला जोशी की मौत की खबर सुनते ही पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया।
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बड़ी बीजी’ के साथ ढेर सारी अनसीन फोटोज़ शेयर की हैं। इन फोटोज़ में निया के साथ तरला जोशी और बाकी के स्टार्स भी नज़र आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘RIP बड़ी बीजी आपको मिस किया जाएगा। तरला जी आप हमेशा हमारी बड़ी बीजी रहेंगी’। तस्वीरों में अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा और अंजू महेंद्रू भी नजर आ रहे हैं।