- प्रधानमंत्री ने गायक मुकेश को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
- गायक मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर हुआ था।
दिल्ली/प्रधानमंत्री ने गायक मुकेश को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गायक मुकेश की भारतीय संगीत पर अमिट छाप को याद किया है। सुर संगीत के माहिर कलाकार की आज 100वीं जयंती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- सुर संगीत के माहिर कलाकार मुकेश को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रहा हूं। उनके सदाबहार गीत, मन में विभिन्न प्रकार की भावनाओं को जन्म देते हैं और उन्होंने भारतीय संगीत पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी सुमधुर आवाज और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति, पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी।
गायक मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर हुआ था। इनकी बड़ी बहन संगीत की शिक्षा लेती थीं और मुकेश बड़े चाव से उन्हें सुना करते थे। मोतीलाल के घर मुकेश ने संगीत की पारंपरिक शिक्षा लेनी शुरू की, लेकिन इनकी दिली ख्वाहिश हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेता प्रवेश करने की थी।
1976 में जब वे अमेरिका के डेट्रॉएट शहर में दौरे पर थे। तब उन्हे हृदयाघात हुआ और उनकी मृत्यु हो गई।