×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Saturday, Jan 18, 2025,

Entertainment / Bollywood / India / Delhi / New Delhi
सच्ची घटना पर आधारित है साउथ की ये फिल्म-द गोट लाइफ

By  AgcnneduNews...
Tue/Jun 11, 2024, 06:33 AM - IST   0    0
  • आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ का बजट लगभग 82 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
  • फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
New Delhi/

नई दिल्ली/Aadujeevitham Completed 75 days in theaters: एक फिल्म को बनने में 16 साल का समय लग गया।  फिल्म की कहानी किताब पर आधारित है।  फिल्म का एक्टर इस किरदार को निभाने के लिए हर सीमा पार कर गया। जब सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने ना सिर्फ जमकर कमाई की बल्कि इसके डायरेक्शन और एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई। जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ की उस फिल्म की जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म मलयालम सिनेमा से है और इसके एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन हैं। फिल्म का नाम है आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइ। दिलचस्प यह है कि ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरो में 75 दिन हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज कुछ ऐसा है कि इसे देखने को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आडुजीवितम: द गोट लाइफ' के निर्देशक ब्लेसी ने कहा, 'फिल्म की पूरी टीम ने इस सपने को साकार करने के लिए एक दशक से अधिक की कड़ी मेहनत और खून, पसीना और आंसू बहाए हैं। यह फिल्म 16 साल से अधिक समय तक मेरे साथ रही और अंततः इसे दुनिया भर में दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने और इसे दुनिया भर के दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने को देखना एक आशीर्वाद है। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश और आभारी हैं, और हमें उम्मीद है कि यह सीमाओं को पार करना जारी रखेगी और यह वास्तविक जीवन की कहानी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी।

आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ ट्रेलर

आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई है। पृथ्वीराज सुकुमारन की आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ का बजट लगभग 82 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह फिल्म ने बहॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी बजट का दोगुना अपनी झोली में डाल लिया है।

आडुजीवितम उर्फ द गोट लाइफ का निर्देशन ब्लेसी ने किया है। फिल्म मलयालम साहित्य के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'आडुजीवितम' पर आधारित है।आडुजीवितम में हॉलीवुड अभिनेता जिमी ज्यां-लुई के अलावा अमला पॉल, गोकुल जैसे भारतीय और तालिब अल बलुशी और रिक एबी जैसे अरब एक्टर भी दिखे। फिल्म का संगीत  निर्देशन ए.आर. रहमान ने किया।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok