- Vivo Y52s (T1 Version) हुआ लॉन्च।
- Vivo Y52s में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दिल्ली/वीवो ने अपने नए और बजट 5जी स्मार्टफोन Vivo Y52s (T1 Version) को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Vivo Y52s का नया वर्जन है। दोनों मॉडल के अधिकतर फीचर्स एक ही जैसे हैं लेकिन फर्क प्रोसेसर का है। Vivo Y52s (T1 Version) में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, जबकि पहले लॉन्च हुए Vivo Y52s में मीडियाटेक हीलियो Dimensity 720 प्रोसेसर है। दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo Y52s (T1 Version) की कीमत Vivo Y52s (T1 Version) की कीमत 2,099 चीनी युआन यानी करीब 23,900 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन को कोरल सी, मोनेट और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीद सकते है। फोन की बिक्री वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से हो रही।
Vivo Y52s (T1 Version) की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y52s (T1 Version) में एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 है। फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
Vivo Y52s (T1 Version)
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y52s (T1 Version) की बैटरी
Vivo Y52s में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।