- शाओमी ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे महंगा स्मार्ट टीवी
दिल्ली/ शाओमी ने अपने सबसे महंगे स्मार्ट टीवी Mi TV QLED 75 को भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी के इस 75 इंच वाले टीवी की कीमत 1,19,999 रुपये है। इस टीवी की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 97 फीसदी इतनी है। इसकी बॉडी एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम वाली है। टीवी का बैक पैनल कार्बन फाइबर का है। इस टीवी को खासतौर पर लिविंग रूम के लिए डिजाइन किया गया है। टीवी में 4K QLED पैनल है। Mi QLED TV 75 के स्क्रीन का पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट वाला है।
Mi TV QLED 75 की स्पेसिफिकेशन
इस टीवी में HDR कोडेक, , HDR10+, HDR10,डॉल्बी विजन और हाईब्रिड लॉग गामा (HLG) का भी सपोर्ट है। इसके साथ डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD का सपोर्ट है और इस टीवी में 30W का स्पीकर है जिसमें 6 ड्राइवर हैं। इसमें दो ट्वीटर्स, 2 फुल रेंज ड्राइवर और 2 वूफर है।
टीवी के साथ लेटेस्ट PatchWall है जिसके साथ 25+ कंटेंट पार्टनर का सपोर्ट है। इसमें किड्स मोड, स्मार्ट रिकॉमेंडेशन है। इसके साथ नया फीचर जुड़ा है और वह है Mi Home App है। एमआई होम एप हाल ही में रेडमी स्मार्ट टीवी में देखने को मिला था। एमआई होम एप के जरिए टीवी से ही स्मार्ट बल्ब और स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकेगा।
Mi TV QLED 75 में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसके अलावा इसमें गूगल प्ले का सपोर्ट है। ऑटो लो लैटेसी मोड, e-ARC, 64 कोर A55 प्रोसेसर, कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 2.1 Mali G52 MP2 ग्राफिक्स, 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज है।
इस टीवी की बिक्री 27 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। HDFC कार्ड के साथ 7,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।