- Samsung Galaxy A52 Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करे तो इस फ़ोन की चर्चा परफॉर्मेंस से ज़्यादा इसकी डिजाइन और कलर्स फिनिशिंग को लेकर ही है। रिव्यू के लिए हमारे पास फोन का औसम ब्लू कलर है जो कि कमाल का है। पहली नजर में ही फोन आपको और सामने वाले को आकर्षित करेगा। फ़ोन की फ्रेम और उसकी बॉडी प्लस्टिक की है। मैटे फिनिश के कारण बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं, हालांकि गौर से देखेंगे तो आप हल्के निशान जरूर दिखेंगे। फोन को IP67 की रेटिंग मिली है जिसका मतलब यह है कि एक मीटर गहरे पानी में यह फोन 300 मिनट तक रह सकता है। सिम कार्ड ट्रे पर एक रबड़ सील भी है जो कि फोन को पानी और धूल से बचाने में मदद करेगा हाथ में लेने पर आपको प्रीमियम फोन का अहसास होगा, हालांकि बॉडी पॉलिकॉर्बोनेट की है।