- ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा।
- कोरोना वायरस की वजह से देश में बने गंभीर हालातों को देखना हर किसी के लिए अब मुश्किल होता जा रहा है।
मुंबई/ईशा गुप्ता बोली देश के ऐसे हालात अब नहीं देख सकती। कोरोना वायरस की वजह से देश में बने गंभीर हालातों को देखना हर किसी के लिए अब मुश्किल होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हर तरफ लोगों की दर्द में चिल्लाते हुए वीडियो या फोटोज को देखकर आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे सदमें में आ गए है। इसी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कुछ दिनों तक सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया है। ईशा का कहना है कि देश में इस वक्त जो हालात बने हुए वो उन्हें बहुत तकलीफ दे रहे हैं वो इस स्तिथि को और नहीं झेल पा रही है। इसलिए कुछ दिन उनका सोशल मीडिया उनकी टीम संभालेगी। ईशा ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि, हम सब इसमें साथ हैं। इस वक्त देश के जो हालात हैं वो देखकर मेरे परिवार ने कुछ जरूरी सामान और बैड्स लोगों को मुहैया कराए हैं। लेकिन रोज देश के ऐसे हालात देखना बहुत तकलीफ दे रहा है। मैं दुआ करती हूं कि जो भी लोग ये पढ़ रहे हैं वो स्वस्थ रहे हैं, आपके परिवार की सुरक्षा के लिए दुआ करती हूं। मैं सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं, लेकिन आप लोग प्लीज जीतनी भी जरूरी और पुख्ता जानकारियां हैं वो शेयर करते रहें ताकी मेरी टीम उन्हें आगे शेयर करती रहेगी। अपना ख्याल रखें और दूसरे की मदद करें।
कोरोना वायरस की वजह से देश में बने गंभीर हालातों को देखना हर किसी के लिए अब मुश्किल होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हर तरफ लोगों की दर्द में चिल्लाते हुए वीडियो या फोटोज को देखकर आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे सदमें में आ गए है। इसी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कुछ दिनों तक सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया है।
देश के ऐसे हालात अब नहीं देख सकती अस्पलातों में लोगों का बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से हर रोज हजारों लोगों की जान जा रही है।