×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Saturday, Jan 18, 2025,

Entertainment / Post Anything / India / Maharashtra / Mumbai
शादी के बाद पहली बार राधिका ससुराल पहुंचीं जहां हुआ उनका जोरदार स्वागत

By  AgcnneduNews...
Sat/Jul 13, 2024, 04:58 AM - IST   0    0
  • तीन दिनी कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को ‘शुभ आशीर्वाद’ कार्यक्रम में खास मेहमानों का डिनर होगा।
  • शादी में देश ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमानों का भी जलवा देखा गया। कई वीवीआईपी मेहमानों ने शादी में शरीख होकर कपल को आशीर्वाद दिया।
Mumbai/

मुंबई/अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने कल 12 जुलाई को सात फेरे लिए। इस आलीशान शादी में देश-दुनिया की कई चर्चित हस्तियां शामिल हुईं। खेल, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया के लोकप्रिय चेहरे शादी का हिस्सा बने। अनंत और राधिका की शादी के कार्यक्रम दो दिन और चलेंगे। आज शनिवार को इस नई-नवेली जोड़ी के 'शुभ आशीर्वाद' की रस्म है। शुक्रवार शाम 4:30 बजे बारात एंटीलिया से रवाना होकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी। शादी के वेन्यू पर पहुंचने के बाद प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने खूब डांस किया। साथ ही सेरेमनी में श्रेया घोषाल, सोनू निगम समेत कई आर्टिस्ट ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में वरमाला के बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई। पूर्व ब्रिटिश PM टोनी ब्लेयर, यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव, पूर्व CM बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल CM ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज और नेताओं ने शादी में शिरकत की थी। सजावट की थीम ‘एन ओड टु वाराणसी’ रखी गई है, जो काशी की परंपरा, संस्कृति, कला-शिल्प को समर्पित है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा। वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा। अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कपल की पहली तस्वीर और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं।

एंटीलिया में हुआ छोटी बहू का जोरदार स्वागत

जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बाद राधिका अनंत के साथ पहली बार एंटीलिया पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। अनंत-राधिका पर फूल बरसाए गए और श्लोका अंबानी ने दोनों का तिलक लगाकर घर में स्वागत किया। अंबानी के फैन पेज से नवविवाहित जोड़े के स्वागत की वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की गई है।

बरात में दिखे अंबानियों के ठाठ

अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरें-वीडियो सामने आ रही हैं। बरात के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा अंबानी परिवार झूमकर डांस करते दिख रहा है। बरात में अंबानियों के ठाठ देखने लायक था। रजनीकांत से लेकर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और अनन्या पांडे तमाम फिल्मी सितारे डांस करते हुए वेन्यू तक पहुंचे। दिलचस्प बात है कि खुद राधिका मर्चेंट अपनी शादी की बरात में डांस करती दिखीं।

फिल्मी हस्तियों को भी भेजा गया निमंत्रण

सूत्रों के मुताबिक 'शुभ आशीर्वाद' की रस्म आज शाम करीब 6 बजे से शुरू होगी। अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' फंक्शन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई और राजनीतिक हस्तियों के आने की भी चर्चा है। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह आज के कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

नई-नवेली जोड़ी को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे पीएम मोदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में देश-विदेश की हस्तियों ने रौनक बिखेरी। हालांकि, इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हो पाए। शादी का जश्न दो दिन और जारी रहेगा। आज 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ है तो कल 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ रस्म में नए जोड़े को आशीर्वाद देने जा सकते हैं।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok