- स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और लगातार आगे बढ़ती जा रही है।
- एक हफ्ते के अंदर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की बड़ी-बड़ी फिल्मों को कई मामले में पछाड़ा है।
मुंबई/हॉरर- कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफर जारी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने आते ही थिएटर्स में धाक जमा ली, जबकि मुकाबले में अक्षय कुमार (खेल खेल में) और जॉन अब्राहम (वेदा) जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में थी। अब 'स्त्री 2' ने रिलीज के सात दिन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। 'स्त्री 2' ने पहले दिन से ही बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया। वीकडेज में भी फिल्म की बिजनेस की स्पीड बरकरार रही, जिससे ये साफ हो गया कि 'स्त्री 2' दर्शकों को लगातार सिनेमाघरों की ओर खींचने में कामयाब हो रही है।
7 दिनों में धुआंधार कमाई
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अब तक कुल मिलाकर 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने लगभग 20.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही 'स्त्री 2' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में 275.35 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। 'स्त्री 2' की स्पीड देखकर एक बात तो तय है कि आने वाले वीकेंड में ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
कुल कमाई 275.35 करोड़ के करीब
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म ने सातवें दिन यानी बुधवार को 19.00 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ देश भर में फिल्म की कुल कमाई 274.35 करोड़ के करीब हो चुकी है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 385.00 करोड़ के पार यानी 400 करोड़ के बेहद करीब जा चुकी है। यकीनन ये फिल्म इस वीकेंड तक 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वहीं केवल विदेश में फिल्म ने अब तक 56.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
एक्टर्स ने लगाए चार चांद
'स्त्री 2' के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने फिर साबित कर दिया है कि उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर लोगों को बांधने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे को- स्टार्स ने भी फिल्म में अपने किरदारों से चार चांद लगा दिए हैं। फिल्म की कहानी और अमर कौशिक का निर्देशन भी दर्शकों की कसौटी पर पूरी तरह उतरा है।
2024 की बनेगी बड़ी हिट
'स्त्री 2' की सफलता ने बॉलीवुड में एक बार फिर से हॉरर-कॉमेडी जॉनर को नई पहचान दिलाई है। फिल्म की सफलता से ये भी साबित होता है कि अच्छी कहानी और दमदार स्क्रिप्ट के साथ बनाई गई फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकती हैं। 'स्त्री 2' को अगर इसी तरह दर्शकों का प्यार मिलता रहा, तो ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है।