×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Saturday, Jan 18, 2025,

Tech & Auto / Tech Review / India / / New Delhi
Tata nexon EV का जलवा कायम तीन महीनों में बिक्री दुगनी

By  / Public Reporter
Thu/Apr 08, 2021, 11:31 AM - IST   0    0
  • Tata nexon EV का जलवा कायम तीन महीनों में बिक्री दुगनी
  • इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी
New Delhi/

दिल्ली/ देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Tata moters की इलेक्ट्रिक कर tata nexon EV इस समय सबसे ज़्यादा भारत मे बिकने वाली कार इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल है। टाटा मोटर्सने ये ऐलान किया कि लॉन्चिंग के 15 महीनों में नेक्सन ईवी की 4,000-यूनिट्स से भी ज़्यादा बिक्री हुई है। टाटा मोटर्स ने 2021 में कुल 2,22,025 यूनिट्स यात्री वाहनों की बिक्री की है। जो वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 69 फीसदी ज्यादा है।

टाटा नेक्सन ईवी 28 जनवरी 2020 में लॉन्च हुई थी इस में इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 तक नेक्सन ईवी की  1,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। दिसंबर2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच नेक्सन ईवी की बिक्री 2,000 यूनिट्स से 4,000 यूनिट्स तक पहूंच गई। कम कीमत में एक शानदार ड्राइविंग रेंज और अपने बढ़िया प्रदर्शन के कारण भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाली करो में नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक कार के रूप में उभरी है।इस समय 64 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे आगे है।

स्पीड

इसमे दो मोड़ ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलते है और इसमें 30.2kWhकी लिथियम बैटरी दी गई है। जिसमे 10 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है।इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 95kWयानी कि 129 एचपी की पावर है और 245 एनएम का टॉर्क देती है। यह कार 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

शानदार फीचर

नेक्सन ईवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो ज्यादातर कंपोनेंट रेग्यूलर नेक्सन एसयूवी की तरह ही है। इस कार में   सब कॅाम्पैक्ट SUV में 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलता है।जिससे बैटरी और रेंज जैसी जानकारी मिलती है। नई Nexon EV में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सन प्रूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। कार की सुरक्षा के लिए 2 एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, सीट रिमांइडर, हाई स्पीड अलर्ट,ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।

मेट्रो शहरों में 400 चार्जिंग सेंटर

टाटा नेक्सन ईवी ने अपने कस्टमर के लिए टाटा नोटर्स ने टाटा पावर के साथ करार किया है। जिसके तहद देश के 65 शहरों में 400 चार्जिंग स्टेशन बनाये है। एप में नजदीकी टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के साथ 24×7 टेक्निकल सपोर्ट और रोड साइड असिस्टेंट भी मिलता है।

लाइव लोकेशन शेयरिंग

इन सबके अलावा यूज़र्स एप के जरिये ही डिटेल डायग्नोस्टिक रिपोर्ट के जरिये कई व्हीकल्स पैरामीटर को चेक कर सकते है। इस एप में यूज़र्स लोकेशन बेस्ड  सर्विस जैसे नेविगेशन, नजदीकी चार्जिंग सेंटर की लिस्ट देख सकते है और आने परिवार और दोस्तो की लाइव लोकेशन  भेज सकते है।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok