- नोकिया ने बनाये दो वायरलेस इयरफोन 10 मिनट की चार्जिंग और 9 घंटो का बैकअप
- 10 मिनट की चार्जिंग और 9 घंटो का बैकअप
दिल्ली/ ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और नोकिया टू वायरलेस ईयरबैंड्स ANC T3110 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। नेकबैंड T2000 और ईयरबड्स ANC T3110 दोनों स्वेटप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। नोकिया के ब्लूटूथ हेडसेट T2000 में क्वॉलकॉम का QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट कर दिया है।
नोकिया हेडसेट T2000 और नोकिया ANC T3110 की किंमत
नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट T2000 की कीमत 1,999 रुपये और इसमे मिडनाईट ब्लैक और ट्विलाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। नोकिया के इनकी सेल 9 अप्रेल को फ्लिपकार्ट से होगा फिलहाल फ्लिपकार्ट पे यह हेडसेट की कीमत 2,999 के साथ लिस्ट किया गया है। नोकिया ANC T3110 की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन यह फ्लिपकार्ट पे इसकी लिस्टिंग 5,999 रुपये के साथ हुई है। इन दोनों का सेल 9 अप्रेल को ही होगा
नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट T2000 के स्पेसिफिकेशन
t2000 के नेकबैंड्स स्टाइल ब्लूटूथ हेडसेट जिसमे क्वॉलकॉम का QCC3034 चिप है इसमे SBC,ACC,क्वॉलकॉम,apt X aptX HD का सपोर्ट है। स्वेट और वाटर रेसीसस्टेंट के लिए भी इसे IPX4 की रेटिंग मिली है T2000 के कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 है।
बैटरी को लेकर 14 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। 10 मिनट के चार्जिंग में 9 घंटो का बैकअप का दावा किया है।
नोकिया ANC T3110 के स्पेसिफिकेशन नोकिया टू वायरलेस इयरफ़ोन ACN T3110 में 12.5mm का ड्राइवर है और यह भी वाटर रेसीसस्टें के लिए IPX7 रेटिंग मिली है।कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 है। इसकी बैटरी को लेकर 5.5 घंटे का बैकअप का दावा किया है। और चार्जिंग के साथ बैटरी का बैकअप 24 घंटो का दावा किया है।