×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Monday, Oct 14, 2024,

Entertainment / Bollywood / India / Maharashtra / Mumbai
अमेजन प्राइम ने 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड का डेट किया ऐलान

By  AgcnneduNews...
Thu/Aug 29, 2024, 06:33 AM - IST   0    0
  • अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड की डेट का ऐलान कर दिया है।
  • बता दें, ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का मोस्ट अवेटेड बोनस एपिसोड 30 अगस्त को जारी किया जाएगा।
Mumbai/

मुंबई/फैंस के फेवरेट शो 'मिर्जापुर' के सीजन 3 ने दर्शकों के बीच खूब भौकाल मचाया। हालांकि इस बार शो में मुन्ना भैया नहीं थे। ऐसे में फैंस ने मेकर्स पर खूब सवाल उठाए और मुन्ना भैया को शो में लाने के लिए भी कहा। अब लगता है कि 'मिर्जापुर' के मेकर्स ने उनकी इस बात को सुन लिया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड की डेट का ऐलान कर दिया है। इस तारीख के मुताबिक अब से महज चंद घंटों बाद रात के 12 बजते ही और 30 तारीख लगते ही मिर्जापुर का बोनस एपिसोड स्ट्रीम हो जाएगा। इसके प्रोमो में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा नजर आ रहे हैं।

सामने आ गए मुन्ना भैया

प्राइम (Prime Video) ने बोनस एपिसोड की रिलीज डेट का ऐलान करने के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मुन्ना कह रहे हैं- 'पूरा बवाल मच गया। सुना है कि हमारे लॉयल फैंस बहुत मिस किए हमको।  सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप वो हम खोजकर ले आए हैं। जस्ट फोर यू...मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से।  क्योंकि हम पहले करते हैं और फिर सोचते हैं।'

30 अगस्त को होगा रिलीज

मिर्जापुर के बोनस एपिसोड की तारीख का ऐलान प्राइम ने इंस्टाग्राम पर किया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है। मिर्जापुर ऑन प्राइम, बोनस एपिसोड 30 अगस्त।'

फैंस कर रहे ये कमेंट

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मुन्ना भैया आए नहीं, लाए गए हैं तीसरा सीजन फ्लॉप होने के बाद।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'प्राइम वीडियो को भी मुन्ना भैया की वेल्यू पता है।' तीसरे यूजर ने लिखा- 'मुन्ना भैया आते ही पहले गोलू की क्लास लगाना, क्योंकि सारा रायता उसी ने फैलाया है।' आपको बता दें, मिर्जापुर सीजन 3 इसी साल जुलाई में रिलीज हुआ था। इस सीजन में मुन्ना भैया की मौत दिखा दी गई थी। जिसके बाद से फैंस लगातार सोशल मीडिया पर मुन्ना भैया की वापसी को लेकर गुहार लगा रहे थे।

चौथे सीजन के लिए तैयारी शुरू

Mirzapur के चौथे सीजन के लिए तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसमें सत्ता संघर्ष को गहराई से दिखाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं मुन्ना भैया की वापसी की संभावना को लेकर फैन्स खासतौर से काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा कि ये सब कैसे होगा। फिलहाल सीजन 4 की कोई फिक्स डेट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि चौथा सीजन 2025 या 26 में आ सकता है।

वहीं ऑडियंस बोनस एपीसोड का बेसब्री से इंतजार कर रही है, साथ ही मिर्जापुर सीजन 4 के लिए लोगों में खासा एक्साइटमेंट है। पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा जैसे कलाकारों से सजी ये सीरीज प्राइम वीडियो के लाइनअप में एक पावर हाउस बनी हुई है। सभी की निगाहें अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर टिकी हैं, क्योंकि बोनस एपिसोड को लेकर सस्पेंस और मुन्ना भैया की वापसी ऑडियंस को बांधे हुए है।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok