×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Thursday, Nov 21, 2024,

Entertainment / Hollywood / India / Maharashtra / Mumbai
Deadpool & Wolverine मूवी ने की ओपनिंग डे पर उम्मीद से भी दोगुनी कमाई

By  AgcnneduNews...
Mon/Jul 29, 2024, 06:50 AM - IST   0    0
  • 'डेडपूल एंड वुल्ववरीन' 2024 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
  • 'डेडपूल एंड वुल्व‍रीन' की ओपनिंग डे के लिए जो एडवांस बुकिंग हुई थी, उसमें 4,25,696 टिकट बिके थे।
Mumbai/

मुंबई/पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर एकाध फिल्म को छोड़कर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। यहां तक कि हॉलीवुड की फिल्में भी अपना चार्म नहीं दिखा पाईं। लेकिन अब 'डेडपूल एंड वुल्‍वरीन' ने कमाल दिखा दिया है। फिल्म भारत में 26 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसने अच्छी ओपनिंग की है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने फर्स्ट वीकेंड में ग्लोबली 3 हजार 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह 2024 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई। 'डेडपूल एंड वुल्‍वरीन' की ओपनिंग डे के लिए जो एडवांस बुकिंग हुई थी, उसमें 4,25,696 टिकट बिके थे। फिल्म को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है।

दिक्कत बस ये है कि नए सुपरहीरो किरदारों के साथ कनेक्ट करने में जनता उतनी कम्फर्टेबल नहीं हो पा रही, जितनी पुराने किरदारों के साथ है। रायन रेनोल्ड्स का किरदार डेडपूल और ह्यू जैकमैन का किरदार वुल्वरीन उर्फ लोगन, MCU के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक हैं। और इन दोनों का साथ में आना, थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटा रहा है

3 दिन में तोड़ा पिछले पार्ट के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड

वहीं देश में इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 83 करोड़ रुपए (नेट 66.15 करोड़) कमाए हैं। यह इससे पहले इंडिया में रिलीज हुई डेडपूल 1 (40.79 करोड़) और डेडपूल 2 (69.94 करोड़) के लाइफ टाइम कलेक्शन से भी ज्यादा है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाल का बिजनेस किया

सिर्फ इंडिया और अमेरिका ही नहीं, इस फिल्म ने हर जगह कमाल का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन किया है। सिर्फ यूएस में ही इस फिल्म ने 205 मिलियन डॉलर (1715 करोड़) की कमाई की। इसके अलावा चीन में ओपनिंग ओपनिंग वीकेंड पर इसने 24 मिलियन डॉलर (200 करोड़ 92 लाख रुपए), यूके में 22.10 मिलियन डॉलर (185.02 करोड़ रुपए) और मैक्सिको में 18.70 मिलियन डॉलर (156 करोड़ 55 लाख रुपए) कमाए। यह डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए-रेटेड फिल्म भी बन गई है। मार्वल यूनिवर्स की 34वीं फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' देश में 26 जुलाई को चार भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु) में रिलीज हुई थी।

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की ऑक्यूपेंसी और रिकॉर्ड

ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो Deadpool & Wolverine की सुबह के शोज में 27.97%, दोपहर के शोज में 25.24%, शाम के शोज में 31.32% और रात के शोज में 48.73% रही। शॉन लेवी के निर्देशन में बनी 'डेडपूल एंड वुल्‍वरीन' को भारत में 3000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की भारत में छठी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok