New Delhi/हरियाणा/काकला-शिमला सेक्शन लगभग 9 जुलाई से बारिश के कारण प्रभावित चल रहा है। जिस कारण 11 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा हैं।
सूत्रों के मुताबिक़, काकला (हरियाणा) से शिमला (हिमाचलप्रदेश) सेक्शन पर पटरियों को दुरुस्त किया जा रहा है। जिस कारण 21 दिन ट्रेनें बंद रहेंगी।
अंबाला मंडल के वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया- इस सेक्शन पर चलने वाली 11 ट्रेनों को 17 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है।
इसमें ट्रेन नंबर - 04543, 72451, 52451, 52453, 52459, 52455, 52456, 72452, 04544, 52460, 52452 रद रहेगी।
बता दें कि, विश्व धरोहर कालका शिमला सेक्शन अभी बाधित है। पिछले दिनों आई बारिश के कारण कई स्थानों पर रेलवे ट्रेक बंद हो गया। जिसको ठीक करने का कार्य लगातार जारी है। इसी के तहत सोमवार को अंबाला मंडर रेलवे ने इस सेक्शन पर चलने वाली लगभग 11 ट्रेनों का आगामी 21 दिनों के लिए संचालन बंद कर दिया गया है।