- अपने बयान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में 'बड़ा बदलाव' होने जा रहा है।
शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। अब सभी की नजरें एनसीपी के नए अध्यक्ष के नाम के एलान पर टिकी हैं। एनसीपी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए एनसीपी नेताओं की बैठक मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में 15 सदस्यीय कमेटी के साथ चल रही है। जिसे नया अध्यक्ष चुनने का जिम्मा सौंपा गया है। मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हो रही है इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। शरद पवार मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में 2मई दिन मंगलवार को अपनी पॉलिटिकल बायोग्राफी 'लोक भूलभुलैया संगति' का विमोचन के दौरान अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया।
शरद पवार ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मेरे साथियों! मैं NCP के प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं पुणे, बारामती, मुंबई, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में रहूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा। लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए मैं हर वक्त काम करता रहूंगा। लोगों का प्यार और भरोसा मेरी सांसें हैं। जनता से मेरा कोई अलगाव नहीं हो रहा है। मैं आपके साथ था और आपके साथ आखिरी सांस तक रहूंगा। तो हम लोग मिलते रहेंगे। शुक्रिया।'