- भव्य तिरंगा एवं भगवा यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या अपनी अपनी मोटरसाइकिल के साथ कार्यकर्ता बंधुओं ने भाग लिया।
विहीप बजरंग दल प्रखंड इकाई रमना की ओर से स्वतंत्रता दिवस, अमृत महोत्सव एवं अखण्ड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा एवं भगवा यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या अपनी अपनी मोटरसाइकिल के साथ कार्यकर्ता बंधुओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ रमना प्रमुख करुणा सोनी ,रमना मुखिया दुलारी देवी ,मड़वनिया पंचायत की मुखिया स्वीटी वर्मा ,विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, टंडवा मुखिया संतोष सिंह आदि ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि करुणा सोनी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए, देश के लिए समर्पण की भाव जगाने की बात कहीं। साथ ही इस प्रकार के साहसिक एवं सामुहिक कार्य की सराहना की। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए बजरंग दल के त्यागी उमाकांत ने बताया कि यही वह बजरंग दल है जो देश दशा और दिशा बदलने की क्षमता रखता है, जिस प्रकार त्रेतायुग में श्रीराम के नाम से राक्षसों में भय व्याप्त हो जाता था, उसी तरह बजरंग दल के नाम से आज भी देशद्रोहियों में भय उतपन्न हो जाता है, और यह हमारे लिए गौरव का विषय है ।
देश एवं हिन्दू धर्म के शत्रुओं को बजरंग दल का नाम सुनकर ही पसीना आ जाता है क्योंकि यह बजरंग दल रामजी की सेना है और दुष्टों का शमन करना ही इसका लक्ष्य है।रमना के दर्जनों गांवों से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस साहसी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यह तिरंगा एवं भगवा यात्रा रमना से प्रारंभ होकर थाना मोड़ ,रेलवे स्टेशन होते हुए विशुनपुरा तक गया और वहां जलपान के बाद वंशीधर नगर तक पहुँचा। जहां सभी ने सामुहिक रूप से भोजन ग्रहण कर वापस रमना के लिए प्रस्थान किये। विशुनपुरा में जलपान की व्यवस्था बिभूति हिन्दू , दिनेश गुप्ता, अभिषेक राज, के नेतृत्व में हुआ, वही वंशीधर नगर में भोजन की व्यवस्था विनीत कुमार शरद, प्रकाश आनंद मिस्र, सुजीत कुमार आदि के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे बजरंग दल के हिटलर कुमार, अर्जुन चौधरी संतोष सिंह, उमाशंकर विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, संतोष गुप्ता, विक्की गुप्ता, नीरज कुमार, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप सिंह, प्रमोद यादव, नंदलाल सिंह, संतोष यादव, रंजीत सिंह, विकाश पाठक, आलोक सिंह, डब्लू सिंह,नीतीश ,राकेश, धीरज आदि सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।