- बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अब कुछ लगाम लगती दिख रही है. लगातार नए केसों में कमी आई है।
- बिहार में लॉकडाउन लगाने के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण काबू में होता हुआ नजर आ रहा है. पटना में 1200 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं।
पटना/बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अब कुछ लगाम लगती दिख रही है. लगातार नए केसों में कमी आई है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7336 नए मामले सामने आए. जबकि बिहार में 73 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या 82486 पहुंच गई है.
बिहार में लॉकडाउन लगाने के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण काबू में होता हुआ नजर आ रहा है. पटना में 1200 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. जबकि पटना सहित 5 जिलों में 300 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. समस्तीपुर में 392 और गया में 285 मरीजों की पहचान की गई है. वैशाली में 353, मधुबनी में 360 केस मिले हैं.
बिहार के किस जिले में मिले कितने नए कोरोना संक्रमित, देखें पूरी लिस्ट
अररिया में 107,
अरवल में 44,
औरंगाबाद में 106,
बांका में 117,
बेगूसरय में 334,
भागलपुर में 361,
भोजपुर में 29,
बक्सर में 43,
दरभंगा में 91,
पूर्वी चंपारण में 191,
गया में 285,
गोपालगंज में 191,
जमुई में 73,
जहानाबाद में 51,
कैमूर में 9,
कटिहार में 180,
खगड़िया में 124,
किशनगंज में 109,
लखीसराय में 49,
मधेपुरा में 122,
मधुबनी में 360,
मुंगेर में 213,
मुजफ्फरपुर में 292,
नालंदा में 220,
नवादा में 96,
पटना में 1202,
पूर्णिया में 282,
रोहतास में 79,
सहरसा में 224,
समस्तीपुर में 392,
सारण में 201,
शेखपुरा में 205,
शिवहर में 53,
सीतामढ़ी में 91,
सीवान में 97,
सुपौल में 226,
वैशाली में 353,