- यूपी में वैक्सीन लगवाने के लिए लोकल एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है
- यूपी वालों को नहीं लग पा रहा था टीका इसलिए उठाया गया यह कदम
लखनऊ / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक नहीं है। और न ही इसके लिए आधार कार्ड की बाध्यता है। उत्तर प्रदेश में स्थाई रूप से निवास कर रहे लोग भी यहां वैक्सीन लगवा सकेंगे। यूपी में वैक्सीन लगवाने के लिए लोकल एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है। दिल्ली से सटे दो जिलों नोएडा और गाजियाबाद में रोजाना 5000-6000 लोगों को कोरोना का टीका लगाने वाला लक्ष्य रखा गया है।
यूपी के लोगों को नहीं लग पा रही थी वैक्सीन
नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों में एक मई से वैक्सीनेशन जारी है। उन्होंने राज्य सरकार को सूचित किया है कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके चलते यूपी के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी सरकार ने आधार कार्ड वालों को ही टीके लगाने का निर्देश दिया था। क्योंकि नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर की तरफ लेटर सरकार को लिखा गया था कि यूपी में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि दूसरे राज्यों के मूल निवासी हैं और अस्थाई रूप से प्रांत में रह रहे हैं, इन लोगों ने भारी संख्या में वैक्सीनेशन ( 18 से 44 साल) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसकी वजह से यूपी वासियों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। इसके बाद योगी सरकार ने यूपी में वैक्सीन के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया था, जिस पर काफी बवाल मचा था।और अब इस वक्त पूरे राज्य में टीकाकरण प्रोग्राम चल रहा है।