- धमाके में उडा प्लांट का शेड- 2 कि मौत, 5 घायल।
- घटना के बाद मौक़े पर पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश/लखनऊ/कोरोना काल कि इस घड़ी में ऑक्सीजन कि कमी दिखाई दे रही है, ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफ कोरोन संक्रमण के चलते ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है. ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांट पर भी चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बढ़ा हुआ है. इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे की खबर आई है. यहां पता चला है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट (Oxygen Cylinder Blast) हो गया. इसमें दो लोगों की मौत (Death) हो गई है, वहीं 5 घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.
बता दें केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है. यहां प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हो गए. ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया.
उधर केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर भी घटना स्थल पर हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. ज़िला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.
पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. एंबुलेंस द्वारा घायलों और मृतकों को बाहर निकाला जा रहा है.