- महाराष्ट्र में बढ़ाया 15 मई तक लॉकडाउन
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है और अब रोज तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे ज्यादा प्रसार वाले जिलों और इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों को लागू करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं और साथ ही उन जिलों की पहचान करने को कहा है जहां या तो पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से ज्यादा थी या जहां अस्पतालों में 60 फीसद से ज्यादा बेड भरे हुए हैं.
महाराष्ट्र में 15 मई तक मिनी लॉकडाउन
कोरोना महामारी के बढ़तें केसों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया है। कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले लॉकडाउन 30 अप्रैल तक था। राज्य में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार मंत्रीमंडल की राय थी कि लॉकडाउन लागू कर दिया जाए। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है।
यहां महामारी के बेकाबू होते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके तहत आवश्यक कामों को छोड़कर राज्य में हर तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।