- महाराष्ट्र में 18 से 45 वर्ष तक सभी लोगो को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला 18 से 45 वर्ष तक सभी लोगो को फ्री वैक्सीन दी जायेगी। इस टीकाकरण अभियान का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। ये एलान महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने किया है। 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो रहा है। इसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
देश में अबतक सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज महाराष्ट्र में ही दी गई है। 16 जनवरी से शुरू हुए देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में अब तक 1.42 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गये हे। इनमें से 1.23 करोड़ की पहली डोज दी गई है। जबकि देशभर में कुल 14 करोड़ डोज दी जा चुकी है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने अपने यहां लोगों को मुफ्त डोज लगाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों के लोगों को वैक्सीन लगवाने का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, "राज्य सरकार अपने सभी नागरिकों का मुफ्त में टीकाकरण करेगी।
पिछली कैबिनेट में एकमत से हुआ था कि महाराष्ट्र के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18-45 साल के बीच हैं उनका टीका सरकार अपने पैसे से लगवाएगी।"