- महाराष्ट्र में लॉकडाउन:महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन का ऐलान
- क्या रहेगा सुरु और बंद?
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन रेकॉर्ड तोड़ते देख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार ने मिनी लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है महाराष्ट्र में कोरोना के हालात दिन दब दिन बेकाबू होते जा रहे है शनिवार हो कोरोना के 49,447 नए मामले सामने आए है जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले है ऐसे जी इस कोरोना जैसे महामारी पर लगाम लगाने के लिए महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे सरकार ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है इसके रहद शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुरु रहेगी
पार्क बीच जाने पर रोख
वीकेंड वर पार्क बीच गेट वे ऑफ इंडिया और अन्य खुली जगहों पर जाने से रोख लगाया गया है
नाईट कर्फ्यू रहेगा सुरु
पूरे महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू रहेगा सुरु रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लोए अनुमति रहेगी रेस्ट्रारेंट में पार्सल सेवाएं उपलब्ध रहेगी
मॉल थिएटर बैंड रहेंगे
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मॉल थिएटर औए बार में आना जाने पर रोख लगाए गए है इस समय पार्सल सेवाएं सुरु रहेगी सरकारी कार्यालयो में 50फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे प्रोडक्शन सेक्टर इंडस्ट्रीज सब्जी मंडी संचालित होगी
शूटिंग पर पाबंदी
फ़िल्म की शूटिंग को लेकर भी नियम बनाये गए जिन फिल्मो की शूटिंग में ज्यादा आर्टिस्ट्स और कमर्चारियों को को मौजूद रहने पड़े ऐसी शूटिंग हो तो अनुमति नही है बिना भीड़ वाली शूटिंग को अनुमति है