×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Friday, Oct 18, 2024,

Health / Daily Routine / India / Delhi / New Delhi
Vaccination Becomes The World's Fastest Vaccinating Country…

By  Newssyn Team
Sat/Apr 10, 2021, 02:18 AM - IST   0    0
  • अब तक देश में 9 करोड़ 43 लाख से अधिक कोरोना ने टिके लगाए जा चुके है।
  • डॉ.रजत शर्मा कहते है अभी कोरोना के नए केसेस आ रहे है। उसमें भी पुराने ही लक्षण है इनमे कुछ ज़्यादा अंतर नही है।
New Delhi/

देश में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से बङ रहा है। अब तक देश में 9 करोड़ 43 लाख से अधिक कोरोना ने टिके लगाए जा चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते गुरुवार को 36 लाख 91 हज़ार टिके लगाए गए। इस समय हालांकि कोरोना संक्रमित के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है।पिछले 24 घंटो में दौरान कोरोना के 1 लाख 31 हज़ार 968 नए मामलों की पृष्टि हुई है। महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत कुल 10 राज्यो में नए मामले प्रतिदिन बढ़ रहे है। 

कोरोना के दूसरी लहर के लक्षण क्या है? 

डॉ.रजत शर्मा कहते है  अभी कोरोना के नए केसेस आ रहे है। उसमें भी पुराने ही लक्षण है इनमे कुछ ज़्यादा अंतर नही है। खांसी, गले मे खराश, बुखार, स्वाद न आना आदि लक्षण लोगो में ज्यादा पाए जा रहे है। लेकिन इस बार युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे है।महाराष्ट्र में केस ज्यादा पाए जा रहे है और वहां बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे है। 

कोरोना से बचने के लिए क्या करे? 

डॉ.रजत शर्मा कहते है कि कोविड़ से बचने के लिए कई तरह के सुरक्षा कवच दिए गए है।पहला तो सभी नियमो का पालन करें। दूसरा की आपको कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत को आइसोलेशन जाए।उस व्यक्ति के संपर्क में जितने लोग आए है। वो तुरंत  होम आइसोलेशन हो जाये। ताकि संक्रमण बाहर या लोगो में न पोहचे। इसके अलावा जिनके के लिए  टीकाकरण अभियान चल रहा है वह खुद आगे आये और वैक्सीन लगवाएं। लेकिन इन सबके बावजूद कोविड़ एप्रोप्रियेट बिहेवियर (कोरोना से बचने के उपाय) को नही छोड़ना है।

कोविड़ की मौजूदा स्थिति को कैसे देखते है? 

डॉ रजत शर्मा लहते है कि देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। हर हफ्ते जिस तरह से केसेस की संख्या बढ़ रही है। लेकिन वायरस  का प्रभाव काफी बड़ी तेजी से बढ़ रहे है। इसलिए कहा जा रहा है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (कोरोना से बचने के उपाय) को न छोड़ें। कुछ दिन पहले तक लोग इसे पूरी तरह भूल चुके थे। शहरों में लॉकडाउनलगन पड़ा। इसलिए लोगों को अभी से संभल कर और सतर्कता से रहना चाहिए।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok