- केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ के बैठक करेंगे
- कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी के बारे में होगी चर्चा
दिल्ली/ केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को करेंगे 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ के बैठक कर कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी के बारे के चर्चा करेंगे इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र,दिल्ली,हरियाणा,कर्नाटक,हिमाचल प्रदेश,गुजरात,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,पंजाब,और राजस्थान है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़,कर्नाटक,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,तमिलनाडु,मध्यप्रदेशऔर,पंजाब में कोरोना संक्रमित के मामलो में तेजी से बढोतरी हुई है एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामलो में इनकी भागीदारी81.90 प्रतिशद है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा है महाराष्ट्र में आकड़ा देखे तो 57,074 कुल मामले सामने 55.11 प्रतिशद है छत्तीसगढ़ में 5252और कर्नाटक में 4553 मामले सामने आए है देश मे उपचारित मरीजो की संख्या की भी 7,41,830 हो गई है और यह सभी संक्रमित 5.89 प्रतिशद है उपचारित मामले भी भी बढ़ोतरी 50,223की बढ़ोत्तरी है।
अन्य राज्यों में महाराष्ट्र,पंजाब,छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल कोरोना संक्रमित मामले 75.88 प्रतिशद है उपचारित मामले में अकेला महाराष्ट्र 58.23 प्रतिशद है देश मे पिछले 24 घंटो में 52,847 लोगो को स्वस्त हो जाने की अब तक कुल संख्या 1,16,82,136 लोग ठीक हो चुके है।
एक दिन में 478 कोरोना मरीज लोगो के मौत के मानले सामने आए है आठ राज्यों के योगदान 84.52 प्रतिशद है और महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 222 लोगो की मौत हुई गई पंजाब में 51 को कोरोना संक्रमण के दम तोड़ दिया।