- अंतिम निर्णय (ICC) इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान होगा ।
- IND-PAK के बीच क्रिकेट सिरीज़ होने की संभावना बड़ी ।
नई दिल्ली/क्रिकेट सिरीज़ बड़े लंबे समय बाद IND-PAK की क्रिकेट सिरीज़ होने की संभावना है। यह (पीसीबी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा की संभावना है। इस का अंतिम निर्णय (ICC) इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान निर्णय लिए जाएंगे। जब भारत मे आंतकी हमला हुआ उसके बाद कभी क्रिकेट सामना हुआ ही नहीं। उसके बाद फिर कभी पाकिस्तान का दौरा हुआ ही नही। उस समय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनाव पूर्ण रहा है। 2007-08 टेस्ट सीरीज़ के बाद कभी एक-दूसरे के साथ सामना नही हुआ।