×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Saturday, Jan 18, 2025,

National / Hot Issue / India / Haryana / Karnāl
Medhavi Samman Samaroh: सीएम नायब सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

By  AgcnneduNews...
Thu/Jul 18, 2024, 06:26 AM - IST   0    0
  • पेपर लीक को लेकर छात्रा ने किया सवाल।
  • हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावियों को अमर उजाला सम्मानित करने जा रहा है।
Karnāl/

करनाल/मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि अमर उजाला ने न केवल शिक्षकों को बल्कि छात्रों को भी हमेशा प्रोत्साहित किया है।

एक छात्रा ने सवाल किया कि नीट जैसी परीक्षा लीक हो रही है इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे है? इस पर सीएम ने कहा कि सरकार का ध्यान इसकी ओर है। हम बोर्ड में भी अब क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू कर रहे हैं। इसके साथ ही सख्त कानून बनाए जा रहे हैं। हमारे यहां भी कुछ लोग प्रलोभन के कारण गलत कदम उठा लेते हैं और अगर कोई गलत कदम उठाएगा तो उसे सजा भी होगी।

विद्यार्थियों ने सीएम से पूछे सवाल

मेडल वितरण से पहले कुछ विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से सवाल किए। एक छात्रा ने पूछा कि आदर्श छात्र बनने के लिए क्या करना चाहिए। दूसरी छात्रा ने सवाल किया कि अंग्रेजी के बिना भी क्या आगे बढ़ा जा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्कुल इसके बगैर भी आगे बढ़ा जा सकता है। हमें अपनी मातृ भाषा का भी ज्ञान हो सकता है।

1.80 लाख से कम आमदनी वाले परिवारों के लिए मुफ्त शिक्षा: सीएम सैनी

सीएम सैनी ने आगे कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि पढ़ाई को लेकर मां-बाप पर भार न रहे और युवाओं को भी मौका मिले। हम कोशिश कर रहे हैं कि एक लाख अस्सी हजार रुपये से कम आय के परिवारों के लिए शिक्षा मुफ्त की जाए। हमारी कोशिश है कि एक भी बच्चा ऐसा न रहे जिसे शिक्षा प्राप्त न हो।

बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश में एक रोडमैप तैयार किया: सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि एक विश्वास जगा है, एक विश्वास बढ़ा है। आज युवाओं में एक विश्वास है कि अब उनके साथ बेईमानी नहीं होगी। आज हमारे हरियाणा के युवा मेहनत के साथ पढ़ रहे हैं। हमने पूरे प्रदेश में एक रोडमैप तैयार किया है। हर बीस किलोमीटर के अंदर एक कॉलेज होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए एक साथ 35 कॉलेज खोले गए। कई महाविद्यालय खोले हैं। इस बात का ध्यान रखा गया कि बच्चियों को शिक्षा का बेहतर अवसर प्राप्त हो। सरकार चाहती है कि युवा साथी शिक्षित हों और प्रदेश का नाम ऊंचा करें।

आज हरियाणा के अंदर पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही: सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि हमारा शिक्षा का स्तर ऊंचा हो इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग होती रहती है। हम जिस भी क्षेत्र के अंदर जाते हैं, उस क्षेत्र के अंदर एक मुकाम को हासिल करते हैं। आज हम इस शहर की बात करें तो कल्पना चावला को ही ले लें, हमारे हरियाणा देश का नाम ऊंचा किया। हरियाणा के अंदर पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है। आज पर्ची सिस्टम खत्म हो गया है, आज युवाओं में इस बात का संतोष है कि मेरे साथ बेईमानी नहीं होगी। पहले बच्चा मेहनत करता था और मेहनत का फल नहीं मिलता था।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक विश्व स्तरीय: सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि आप लोगों के बीच यहां आया हूं, सरकार इस बात का ध्यान रखती है कि किस प्रकार युवाओं को आगे बढ़ाया जाए। सरकार ने पिछले दस वर्षों में जो काम किया है वो भी आपके सामने है। पहले के और अब के स्कूलों की तुलना की जा सकती है। हमारे सरकारी स्कूलों के जो टीचर हैं वो वर्ल्ड क्लास हैं, ऐसे टीचर तो आपको निजी स्कूलों में भी नहीं मिलेंगे।

सीएम सैनी मेधावी विद्यार्थियों से बोले राम-राम

सीएम नायब सिंह सैनी ने बोर्ड के अध्यक्ष को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे बच्चों को हमारी राम-राम। आप सबको बधाई कि इस सम्मान समारोह में हम सब उपस्थित हैं। आप लोग ग्यारह बजे से यहां बैठे हैं और दो कार्यक्रम के कारण मैं एक घंटे देरी से इस कार्यक्रम में आया हूं। मैं बधाई देना चाहता हूं कि हमारे तीन सौ बच्चों को जिन्होंने बोर्ड में स्थान पाया है। यह आपकी मेहनत का ही परिणाम है। हमारे मन में रहता है कि आने वाले समय कैसा है। मैं दो दिन से बच्चों के बीच में ही हूं, कल भी कुछ बच्चों की ट्रेनिंग पूरी हुई उनसे बात हुई।

सीएम सैनी करेंगे सम्मान

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावियों को अमर उजाला सम्मानित करने जा रहा है। करनाल में मेधावियों का यह सम्मान किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में पहुंच गए हैं।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok