- यात्री रेलवे की तरह ही मेट्रो के टिकट भी 120 दिन पहले बुक कर सकेंगे।
- IRCTC APP और वेबसाइट के जरिए Delhi Metro के क्यूआर कोड टिकट भी बुक कर सकेंगे।
नई दिल्ली/भारतीय रेलवे और दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देने के लिए साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। 'वन इंडिया- वन टिकट' (One India-One Ticket) के सपने को साकार करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यात्रियों के लिए खुशी की बात यह है कि वह IRCTC APP और वेबसाइट के जरिए Delhi Metro के क्यूआर कोड टिकट भी बुक कर सकेंगे। उन्हें मेट्रो स्टेशन में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
IRCTC Metro और क्रिस ने मिलाया हाथ
इस काम को अंजाम देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), दिल्ली मेट्रो (DMRC) और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने हाथ मिलाया है। इस सुविधा के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर रीजन में रेलवे के साथ ही दिल्ली मेट्रो के टिकट भी एक ही एप से बुक किए जा सकेंगे। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बुधवार को जानकारी दी कि इस सुविधा की लॉन्चिंग बहुत जल्द होने वाली है। यात्री रेलवे की तरह ही मेट्रो के टिकट भी 120 दिन पहले बुक कर सकेंगे। यह 4 दिन के लिए वैध होंगे। हर कस्टमर को एक क्यूआर कोड मिल जाएगा। इससे आपको ट्रेवल प्लानिंग करने में मदद मिलेगी।
IRCTC से बुक कर सकेंगे Metro के टिकट
दिल्ली मेट्रो के क्यूआर कोड आधारित टिकट IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप के एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध रहेंगे। IRCTC के सीएमडी संजय कुमार जैन और डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए यह सेवा जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो के सिंगल जर्नी टिकट की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की रहती है। आपको मेट्रो स्टेशन पर ही लाइन में लगकर टिकट खरीदने पड़ते हैं। इसमें काफी समय बर्बाद होता है।