×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Thursday, Nov 21, 2024,

Business / E-commerce / India / Delhi / New Delhi
Amazon ने iPhone 14 में किया बड़ा प्राइस कट, बंपर डिस्काउंट ऑफर

By  AgcnneduNews...
Thu/Jul 11, 2024, 06:22 AM - IST   0    0
  • कंपनी ने इस फोन के दाम में 21% तक की कटौती कर दी है।
  • iPhone 14 लेने का शानदार मौका है।
New Delhi/

नई दिल्ली/जब भी प्रीमियम स्मार्टफोन की बात होती है तो ऐपल आईफोन का नाम जरूर लिया जाता है। ऐपल फैंस को अब बेसब्री के साथ आईफोन 16 सीरीज आने का इंतजार है। iPhone 16 Series को कंपनी इस साल सितंबर अक्तूबर के महीने में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी ऐपल की तरफ से इस सीरीज की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन, इसके आने से पहले ही पुरानी सीरीज के दाम में बड़ा प्राइस कट देखने को मिल रहा है।

आईफोन 16 के भारत में आने को अभी काफी समय है लेकिन इसस पहले ही iPhone 14 सीरीज के दाम में प्राइस ड्रॉप हो चुका है। सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में iPhone 14 और दूसरी सीरीज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप एक प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो इस समय आपके पास iPhone 14 लेने का शानदार मौका है।

पॉपुलर ई-कॉर्मस वेबसाइट अमेजन में इस फोन की कीमत लॉन्चिंग प्राइस से बहुत कम हो चुकी है। आइए आपको अमेजन पर iPhone 14 के दाम में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

iPhone 14 में हुआ बड़ा प्राइस कट

Amazon ने iPhone 14 पर एक झटके में ही बड़ा प्राइस कट कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के दाम में 21% तक की कटौती कर दी है। अमेजन पर iPhone 14 का 128GB वाला वेरिएंट 79,900 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन, इस पर अभी 21% का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के बाद आप इसे सिर्फ 62,800 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब आप इस ऑफर के साथ सीधे सीधे 17 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।

अमेजन ग्राहकों को iPhone 14 की खरीदारी पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप अपने पुराने फोन को 59,000 रुपये तक एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि आपको एक्सचेंज में कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।

iPhone 14 के फीचर्स

iPhone 14 को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था। इस फोन में आपको ग्लास बैक पैनल के साथ एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। यह स्मार्टफोन iP68 रेटिंग के साथ आता है जिससे आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 16 पर रन करेगा।

परफॉर्मेंस के लिए iPhone 14 में 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। iPhone 14 में 3297mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok