New Delhi/दिल्ली/भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की दो दिनों तक चली बैठक। बैठक के बाद गुरुवार को इसमें लिए गए फैसलों का एलान किया गया। जिस दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि एमपीसी ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है।
एमपीसी के सभी छह सदस्य इस फैसले के पक्ष में रहे।
वहीं आरबीआई गवर्नर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में महंगाई दर चार प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा FY 24 में सीपीआई 5.2 से घटकर 5.1 प्रतिशत रह सकती है। वहीं FY 24 में 6.5% की विकास दर संभव है। इस दौरान तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत विकास दर का अनुमान है। वहीं FY 24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ आठ प्रतिशत रह सकती है। वहीं चौथी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 5.7% रह सकती है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण मांग मजबूत बनी हुई है।
एमपीसी की बैठक के बाद कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का अनुमान- भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2023-24 के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) को लेकर अनुमान जताया है। इस साल सीपीआई की महंगाई को 5.1 प्रतिशत का अनुमान लगाया जा रहा है। जो कि पहली तिमाही में 4.6 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रह सकती है। इस इंडेक्स को जोखिम के साथ समान रूप से संतुलित करना होगा।