- महागठबंधन के बड़े दल एक साथ मिलकर चुनाव में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वैकल्पिक राजनीति वाली सरकार ही भविष्य की सरकार होगी।
पटना/ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) बृंदा करात ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वैकल्पिक राजनीति वाली सरकार ही भविष्य की सरकार होगी। इस वार के चुनाव के जरिए एक वैकल्पिक नीतियों के लिए संघर्ष का रास्ता प्रशस्त होने जा रहा है। जमाल रोड स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बिहार में राजग गठबंधन की विदाई तय है। उन्होंने एनडीए को ‘राष्ट्रीय विनाश गठबंधन’ की संज्ञा दी और कहा कि पूरी दुनिया ने पिछले महीने में केंद्र एवं राज्य सरकार की चौतरफा विफलता एवं दमन को देखा है।
बिहार पर इसका खास असर पड़ा है। बिहार के लाखों मजदूर भूख प्यास सहते अपनी जिंदगी गंवाते हजारों किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस लौट रहे थे। बिहार सरकार पहले तो उन मजदूरों को रोकने की कोशिश में लगी रही और बाद में उन्हें बिहार में ही रोजगार देने की घोषणा की गई। उन्हें जब काम नहीं मिला तो फिर से वे दूसरे राज्यो में लौट गए। उन्होंने बताया कि बिहार का चुनाव रोजगार, रोजी, शिक्षा,,स्वास्थ्य,जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है और महागठबंधन के घोषणा पत्र में वो तमाम बातें है, जिसके लिए सीपीएम और वामपंथी दल लड़ते रहे हैं। इस बार तमाम वामपंथी दलों एवं महागठबंधन के बड़े दल एक साथ मिलकर चुनाव में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। महागठबंधन व वामपंथी दलों को भारी बहुमत मिलेगा और बिहार पूरे देश को बदलाव का संदेश देने वाला होगा।