- 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर होगा यह चुनाव।
- बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट।
- शराब, रुपयों इस्तेमाल जैसे विभिन्न असंवैधानिक गतिविधियों पर है कड़ी नज़र।
बिहार/बिहार चुनाव को लेकर बिहार में चुनावी नीति बहुत ही ज़ोर शोर से चल रही है। वहीं बिहार में प्रथम चरण के मतदान का चुनाव प्रचार थम गया है। 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर जो चुनाव होने हैं उसमें 1066 प्रत्याशियों के लिए आने वाला समय अनुकूल नहीं होने की संभावना है अर्थात चुनौती भरा हो सकता है। इन प्रत्याशियों में 114 महिला हैं, जबकि 952 पुरुष हैं।
चुनाव के लिए प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए निकल पड़े हैं। निर्वाचन आयोग की टीम ने पूरी तरह से इन गतिविधियों को नियंत्रण में रखा है। रुपयों और शराब जैसी असंवैधानिक गतिविधियों और शिकायत पर टीम की पूरी नज़र है। चुनाव आयोग ने बहुत से एजेंसियों को इस कार्य में लगा रखा है। रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर (भभुआ), जहानाबाद, भागलपुर, जमुई जनपद में चुनाव होना है।