- भारत ने महज 18 दिनों में पांच मिसाइलों का सफल परीक्षण किया।
- आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही भारत की भागीदारी
- ब्रह्मोस की रेंज बढ़ी- 290 किमी से अब 400 किमी तक होगा दुशमन पर वार।
नई दिल्ली/चेन्नई, रविवार को नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान इन मिसाइलों ने अरब सागर में एक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना लगाया। उच्च-स्तरीय और अत्यंत जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद लक्ष्य को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक लक्षित करने वाली ये मिसाइले भारत के लिय इस समय अत्यंत ही उपयोगी हैं। ब्रह्मोस प्राइम स्ट्राइक हथियार के रूप में नेवल सर्फेस लक्ष्यों को लंबी दूरी तक निशाना बनाकर युद्धपोतों की अजेयता सुनिश्चित करेगा।
मिसाइलों का परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख में वास्तविक रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनाव जारी है। वहीं, बीते दो महीनों में भारत ने कुल मिलाकर 11 मिसाइलों का परीक्षण किया है। मगर ब्रह्मोस के सफल परीक्षण के साथ ही भारत ने महज 18 दिनों में पांच मिसाइलों का सफल परीक्षण किया।