- देश में पहली बार क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी।
- 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे ने कर दी है।
नई दिल्ली, देश में पहली बार क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी। यदि किसी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो कि अगले 7 से 10 दिन तक कन्फर्म टिकट न मिले तो उसकी क्लोन ट्रेन चलाई जा सकती है। मतलब उसी नंबर की दूसरी ट्रेन उसी रूट पर उसी दिन और समय चलेगी। हालांकि क्लोन ट्रेन चलाने के नियम अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए जा सके हैं। इन ट्रेनों की शुरुआत जल्द ही होने वाली है।
इसके अलावा 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे ने कर दी है। इन ट्रेनों के रूट ज्यादातर वे रूट हैं, जहां लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन अधिक हुआ है।
मौजूदा समय चल रही 230 ट्रेनों में 92 ट्रेनें ऐसी हैं, जहां पर आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी या इससे अधिक है। इन्हीं में कई ट्रेनों में अगले 20 से 25 दिन तक वेटिंग है, आरक्षण उपलब्ध नहीं है। रेलवे बोर्ड के चेयमैन वीके यादव ने बताया कि लंबे समय तक टिकट न उपलब्ध होने वाली ट्रेनों की क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी। ये क्लोन ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों से पहले चलेंगी और इसके ठहराव भी कम होंगे। जिससे सीधा जाने वाले पैसेंजर पहले जाने वाली ट्रेनों में बैठेंगे और बीच में उतरने वाले पीछे वाली ट्रेन में बैठे सकेंगे। ये ट्रेन सितंबर के तीसरे सप्ताह तक चल सकती हैं।